एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ससुर को शनिवार को ब्रेन हेमरेज हुआ है। इसके बाद उनकी आज सुबह सर्जरी हुई। एक्ट्रेस ने बताया कि वह और उनके पति फहाद अहमद इस वक्त परिवार के साथ हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर लिखा, “फहाद के पिता और मेरे ससुर को कल रात ब्रेन हेमरेज हुआ और आज सुबह ऑपरेशन हुआ। हम इस समय परिवार की इस स्थिति में बिजी हैं और कुछ दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेंगे। कृपया अंकल के लिए दुआ करें।” स्वरा भास्कर और पॉलिटिशियन फहाद अहमद ने मार्च 2023 में शादी की थी। सितंबर 2023 में उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा। हाल ही में स्वरा और फहाद रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आए थे। यह शो कपल्स पर आधारित था। इस शो का पहला सीजन रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीता था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शो के अपने अनुभव को लेकर लिखा था, “पति पत्नी और पंगा मेरे लिए प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के करीब 2.5 साल बाद कैमरे पर वापसी थी। सच कहूं तो मैंने यह शो इसलिए चुना क्योंकि इसका शूट शेड्यूल आसान था और इससे मुझे दोबारा काम शुरू करने में आसानी होती। मैं शो में बिना किसी उम्मीद के और थोड़े शक के साथ गई थी। मुझे बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन यह अनुभव उम्मीद से कहीं बेहतर और मजेदार साबित हुआ।”
