पोषण का आभाव, पैराथाईराइड ग्लैंड में समस्या, किडनी में प्रॉब्लम, दवाओं के साइड इफेक्ट्स की वजह से या फिर हमारी अनहेल्दी डाइट की वजह से भी कैल्शियम की कमी हो सकती है। इसमें से अनहेल्दी डाइट तो ऐसा कारण है, जो आजकल हर किसी की जिंदगी में साफ दिखता है और सेहत पर सीधा असर डालता है।