रविवार को कुछ लोगों को जानकारी मिली की रिशु हत्याकांड में शामिल आरोपित विशाल ताम्रकार का चाचा छोटू ताम्रकार अपने घर से लगी दुकान में बिरयानी बेचने की तैयारी कर रहा है। जानकारी मिलने पर लोग उसके घर पहुंचे और उसके घर के सामने स्थित हनुमान मंदिर का हवाला देते हुए उसे बिरयानी दुकान के स्थान पर और और किसी सामग्री की दुकान लगाने समझाइश दी।