27.3 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

हमास चीफ सिनवार का नया वीडियो सामने आया:इजराइल पर हमले से पहले सुरंग में जाता दिखा, पत्नी और बच्चे भी साथ थे

इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार से जुड़ा एक और वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में सिनवार गाजा की एक सुरंग में परिवार के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुताबिक, सिनवार का ये वीडियो पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले से पहले का है। इजराइल की तरफ से जारी किए गए वीडियों में सिनवार 6 अक्टूबर की देर रात अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक सुरंग में जाते हुए देखा जा सकता है। वे सभी बंकर में अपने लिए सामान लेकर जा रहे थे। इस बंकर को बाद में IDF ने खोज निकाला था। IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने शनिवार को बताया कि ये सुरंग दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में सिनवार के घर के नीचे थी। गाजा में लोग बोले- हीरो इसी तरह मरते हैं
वहीं, हमास लीडर याह्या सिनवार की मौत गाजा में लोगों के लिए मिसाल बन रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास सिनवार की मौत से पहले के वीडियो से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है। एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान गाजा के अदेल रजाब ने कहा, ” सिनवार मिलिट्री वेस्ट पहने हुए लड़ता हुआ मरा। घायल होने के बाद भी उसने लाठी से लड़ाई की। हीरो इसी तरह मरते हैं। सिनवार की मौत के बाद हमास ने एक बयान में कहा कि उसकी मौत से आंदोलन और मजबूत होगा। इससे पहले सितंबर में हुए एक सर्वे में गाजा के ज्यादातर लोगों ने कहा था कि उन्हें 7 अक्टूबर को इजराइल पर किया हमला गलत लगता है। सिनवार जंग चाहता है जिसकी वजह से हमें परेशानी हो रही है, मगर अब लोग उसे एक हीरो की तरह देख रहे हैं। एक और नागरिक रशा ने कहा कि इजराइल कहता था कि सिनवार सुरंगों के अंदर छिपा रहता है और अपनी जान बचाने के लिए बंधकों को ढ़ाल बनाता है, मगर कल हमने देखा कि वह रफाह में इजराइली सैनिकों काे मार रहा था। जहां उन्होंने मई से कब्जा कर रखा है। मेरे लिए वह एक शहीद है। रूटीन ऑपरेशन में मारा गया सिनवार
इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में दक्षिणी गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इसमें हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर आई। बाद में पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है। इसके बाद इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार रात, 17 अक्टूबर को सिनवार की मौत की पुष्टि की। नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा, “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।” सिनवार की मौत के बाद उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसमें उसके चेहरे, दांत और घड़ी से दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार है। सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया। हमास ​​​​​​नेता खलील अल हय्या ने भी 18 अक्टूबर को सिनवार की मौत की पुष्टि की थी। जंग शुरू होने के एक साल 9 दिन में सिनवार का खात्मा
7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर 3 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके अलावा कई सौ लड़ाके इजराइल में घुसे थे, जिन्होंने कई इजराइलियों को मारा और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया था। इसी दिन से इजराइल ने सिनवार की तलाश शुरू कर दी थी। सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थीं। इनमें कामयाबी नहीं मिल सकी थी। 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा किया गया था। बाद में वह गलत साबित हुआ। आखिरकार सिनवार जंग शुरू होने के एक साल 9 दिन के भीतर 16 अक्टूबर को मारा गया। हमास की टॉप लीडरशिप में सिनवार ही बचा था
इजराइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के तीन अहम किरदार थे। इनमें पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये, मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ के अलावा गाजा में हमास का लीडर याह्या सिनवार शामिल था। 31 जुलाई को ईरान में हानिये की मौत के बाद सिनवार ही संगठन का नया चीफ बना था। वहीं, हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ की 13 जुलाई को ही एक हवाई हमले में मौत हो गई थी, जिसकी पुष्टि 1 अगस्त को हुई थी। ऐसे में हमास की टॉप लीडरशिप में सिर्फ सिनवार ही बचा था। लिहाजा इजराइल का पूरा ध्यान इस वक्त सिनवार को ढूंढकर उसे मारने पर था। ——————————— इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नेतन्याहू बोले-मुझे मारने की कोशिश करना हिजबुल्लाह की बड़ी गलती:इजराइली PM के निजी आवास पर हुआ था ड्रोन अटैक; PM और उनका परिवार मौजूद नहीं था हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया में ड्रोन अटैक किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, PMO ने हमले की पुष्टि की है। PMO ने कहा कि इस ड्रोन अटैक में PM नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। ड्रोन सिसेरिया की एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles