हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव का सपना चौधरी पर पलटवार:बोली-उसके ऐसे सबूत हैं जो तहलका मचा देंगे; सूट में हाथ डालकर लोग पैसे डालते थे

0
3

हरियाणवी फिल्म-म्यूजिक और स्टेज इंडस्ट्री की दो चर्चित हस्तियां सपना चौधरी और अंजलि राघव अब आमने-सामने हो गई हैं। हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने सपना चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास सपना के ऐसे सबूत हैं, जो तहलका मचा देंगे। इससे पहले हरियाणवी डांसर- परफॉर्मर सपना चौधरी ने अंजलि राघव की आलोचना की थी। एक पॉडकॉस्ट में सपना ने अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह हुई कंट्रोवर्सी को बेतुका बताया था। सपना ने कहा था कि अंजलि को यदि विरोध करना था तो मौके पर ही करती, बाद में विवाद खड़ा करना सही नहीं। बता दें कि लखनऊ में स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छुआ था। इसके बाद से मामला कंट्रोवर्सियली हो गया है। इसी बीच सपना ने अंजलि को लेकर बयान की जो तो अंजलि राघव ने तीखा हमला बोलते कह कहा- मेरे पास सपना चौधरी के ऐसे राज छुपे हुए हैं, अगर मैंने खोल दिए तो सपना चौधरी कभी बोल नहीं पाएगी। वे केवल राज नहीं बल्कि ऐसे प्रूफ हैं, जो पूरी हरियाणा फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा देंगे। सबसे पहले पढ़िये…सपना चौधरी ने क्या कहा था
सपना ने कहा कि अंजलि राघव के साथ जब मंच पर यह सब हुआ, तभी विरोध करना चाहिए था, बाद में इसका विरोध किया, यह गलत था। हालांकि उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर कहा कि वहां लड़कियां अपने आप को सेफ फील नहीं करतीं। उन्होंने भी पवन सिंह के साथ गाना किया है, लेकिन उनका अच्छा एक्सपीरियंस था। सपना चौधरी ने आगे बताया- मैंने जब गाना किया तो पवन सिंह को बोल दिया था कि मुझे गाने में ये दो-तीन लाइनें नहीं चाहिए। उन्होंने वो लाइनें तुरंत बदल दीं। सपना ने कहा कि मैं हैरान थी कि पवन सिंह ने तुरंत लाइनें काट दी और कहा कि इसे दोबारा मंगवाते हैं। अब सिलसिलेवार पढ़ें….अंजलि ने कैसे पलटवार किया सपना पर अंजलि ने ये भी आरोप लगाए… शुरुआती दिनों के डांस पर भी साधा निशाना
अंजलि ने कहा कि शुरुआती दिनों में सपना चौधरी ने जो डांस किया था, आज सपना चौधरी कह रही है कि वह डांस अपने बच्चों को नहीं दिखाएंगी। अपने बच्चों को सपना चौधरी रोक लेंगी, लेकिन दूसरों के बच्चे तो उसके डांस को देखेंगे, क्या वे किसी के बच्चे नहीं हैं। आज सपना चौधरी यह कहती हैं कि मुझे उन तमाम लड़कियों पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, जो स्टेज पर ऊंचे ऊंचे सूट डालकर डांस करती हैं। डांस करने के दौरान अपने सूट में पानी डाल लेती हैं। आज ऐसी लड़कियों के लिए सपना चौधरी गलत बोलती है और उन्हें थप्पड़ मारने की बात करती हैं। उन लड़कियों को ऊंचे-ऊंचे सूट पहनने और उल्टा होकर डांस करना सपना चौधरी ने ही सिखाया है। खुद की चलाई हुई प्रथा को आज सपना चौधरी सुधार करने की बात कर रही हैं। अंजलि का पवन और सपना पर तीखा बयान… प्रांजल दहिया के बायकॉट का भी खुलासा
अंजलि राघव ने बताया कि प्रांजल दहिया पिछले दिनों काफी प्रसिद्धि हासिल कर रही थी। उस दौरान भी सपना चौधरी ने ही प्रांजल दहिया के बायकॉट करने को लेकर षड्यंत्र रचा था। एक षड्यंत्र के तहत ही उन्होंने एक मीटिंग भी करवाई थी, जिसमें यह कहा गया था कि प्रांजल दहिया को हरियाणा में काम नहीं करने दिया जाए। मीटिंग के दौरान कहा गया था कि प्रांजल दहिया में एटीट्यूड है। ———————————- हरियाणवी एक्ट्रेस अनिरुद्धाचार्य से बोलीं- लोग मेरे मीम्स बना रहे:कथावाचक बोले- कुत्तों को क्या जवाब देना; भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुआ था भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के साथ कमर पर छूने से हुए विवाद के बाद हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं। उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बेवजह ट्रोल कर रहे हैं और अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। ऐसे में क्या करना चाहिए? (पूरी खबर पढ़ें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here