हरियाणा आईं 2 लेडी इन्फ्लुएंसर भिड़ीं:एक ने थप्पड़, दूसरे ने माथे पर सैंडल मारा; सिंगर खरकिया-अंजलि के सॉन्ग प्रमोशन में पहुंची थीं

0
6

हरियाणवी सिंगर दिलेर खरकिया और एक्ट्रेस अंजलि राघव के नए सॉन्ग ‘प्रोटीन’ प्रमोशन इवेंट में विवाद खड़ा हो गया। भिवानी के खरक कलां गांव में हुए इस इवेंट में 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईशा राठी और प्रिया खारी आपस में भिड़ गईं। घटना का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें ईशा और प्रिया एक दूसरे से गुस्से में बात करती दिख रही हैं। तभी प्रिया ईशा को थप्पड़ मार देती है। गुस्साई ईशा सैंडल उठाकर लाती है और प्रिया के माथे पर मार देती है। इसके बाद प्रिया के माथे से खून निकलता है और वह बेहोश होकर गिर जाती है। किसी तरह बाकी इन्फ्लुएंसर ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। जब यह हंगामा हुआ तो खरकिया व अंजलि भी पास में ही थे। हालांकि, उनकी इस झगड़े में कोई भूमिका नहीं रही। सोमवार को दिनभर सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर आपस में भिड़ते रहे। इस दौरान एक-दूसरे की कास्ट को लेकर भी टिप्पणियां हुईं। ‘प्रोटीन’ सॉन्ग दो दिन पहले रिलीज हुआ है। दो दिन में गाने को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने की प्रमोशन के लिए दिलेर खरकिया ने अपने भिवानी जिले के गांव खरक कलां स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस में कार्यक्रम रखा। दोनों इन्फ्लुएंसर उत्तर प्रदेश की रहने वालीं
भिवानी जिले के गांव खरक कलां स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस में कार्यक्रम रविवार को शाम 4 से रात 11 बजे तक चला। जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंचे थे। इन्फ्लुएंसर प्रिया खारी और ईशा राठी भी प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। दोनों ही उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और दोनों कोरियोग्राफर अभि काशीयाल के साथ वीडियो बना चुकी हैं। कुछ समय पहले तक कशियाल ईशा राठी के साथ वीडियो बनाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने प्रिया खारी के साथ काम शुरू किया। यही वजह रही कि दोनों के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण थे। विवाद पर प्रिया खारी ने ये बातें बताईं…. कोरियोग्राफर अभि बोले- माफी नहीं मांगी तो एक्शन लूंगा
कोरियोग्राफर अभि काशीयाल ने भी वीडियो जारी कर कहा है कि “जब हम खाना खाने के लिए गए थे, ईशा राठी पीछे से आई और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसका वीडियो प्रूफ भी मौजूद है। मेरी टीम में हर बिरादरी के स्टूडेंट हैं। मैं खुद निचली जाति से हूं, लेकिन किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करता। पहले ईशा के साथ काम करता था, अब प्रिया के साथ कर रहा हूं, तो इसमें गलत क्या है? कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मैं पहले ईशा के साथ ‘अय्याशी’ करता था और अब प्रिया के साथ कर रहा हूं। यह सब झूठ है। मेरे लिए सभी स्टूडेंट बराबर हैं। अगर ईशा सबके सामने माफी मांग लेती है तो कोई एक्शन नहीं लूंगा, लेकिन अगर मेरी टीम के साथ कुछ हुआ, तो उसकी जिम्मेदार वही होगी।” कहर खरकिया बोले- झगड़ा इमेज खराब कर रहा
दिलेर खरकिया के भाई कहर ने कहा, “हमारे फार्म हाउस पर प्रोटीन गोलू मोलू गाने की प्रमोशन के लिए 100 से 150 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर आए हुए थे। खाना पीछे चल रहा था, तभी ईशा राठी और प्रिया खारी का झगड़ा हो गया। प्रिया को चोट लगी और उसके चेहरे पर खून था। कई लोगों ने उस वक्त वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों से निवेदन है कि ऐसे वीडियो शेयर न करें। यह झगड़ा कलाकारों और हमारे गाने दोनों की इमेज खराब कर रहा है। हम खुद वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन चाहेंगे कि दोनों आपस में समझौता करें और मामला खत्म हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here