17.7 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने रिकॉर्ड 428 रन बनाए:सीके नायडू ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बैटर

हरियाणा के ओपनर यशवर्धन दलाल ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में रिकॉर्ड 428 रनों की पारी खेली है। दलाल ने यह कारनामा मुंबई के खिलाफ गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में किया है। वे इस अंडर-23 टूर्नामेंट के इतिहास में 400 रन से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। यशवर्धन ने अपनी मैराथन पारी में 463 गेंद में 46 चौके और 12 छक्‍के लगाए। झज्‍जर के इस बल्‍लेबाज ने उत्‍तर प्रदेश के समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ा। समीर ने पिछले सीजन में 312 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास का हाईएस्ट स्कोर था। यह पहला मौका नहीं है, जब यशवर्धन ने बड़ी पारी खेलकर सभी का ध्‍यान खींचा है। उन्होंने दिसंबर 2021 में अंडर-16 लीग मैच में 237 रन की पारी खेली थी। उस मैच में हरियाणा ने 40 ओवर के मैच में 452 रन बनाए थे। अर्श रांगा के साथ 410 रन की पार्टनरशिप की
यशवर्धन ने अर्श रांगा के साथ पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की। रांगा ने भी 151 रनों की पारी खेली। पिछले 2 मैचों में 94 रन बनाने वाले दलाल को इस मैच में ओपनिंग करने भेजा गया था। उन्होंने मध्‍य प्रदेश के खिलाफ 4 और झारखंड के खिलाफ 23 और 67 रन बनाए थे। 256 रन बाउंड्री से बनाए, यह 60 फीसदी
यशवर्धन ने अपनी पारी के 60 फीसदी 256 रन बाउंड्री से बनाए। उन्होंने चौके से 184 और छक्के से 72 रन स्कोर किए। इतना ही नहीं, यशवर्धन ने 172 रन दौड़कर बनाए। इनमें 159 रन सिंगल से, 10 रन डबल से और 3 रन ट्रिपल से बनाए। हरियाणा ने 742/8 पर पारी घोषित की, यशवर्धन नाबाद लौटे
रविवार की सुबह मुकाबले के तीसरे दिन हरियाणा ने अपनी पारी आठ विकेट पर 742 रन के स्कोर पर घोषित की। ऐसे में यशवर्धन 426 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर सुल्‍तानपुर हरियाणा के गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। ——————————————————- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… भारत Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच इंडियन टाइम से रात 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:00 बजे होगा। भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था। टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles