हांडे एर्सेल ने शाहरुख के वीडियो पर दी सफाई?:वायरल स्टोरी में दावा- SRK को नहीं कर रही थीं रिकॉर्ड, पूछा- ये अंकल कौन हैं?

0
1

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स 2026 में शामिल हुए। वह इस इवेंट में अवॉर्ड देने पहुंचे थे। इसी इवेंट का एक वीडियो खास तौर पर ध्यान खींच रहा है। इसमें फेमस तुर्किये एक्ट्रेस हांडे एर्सेल को शाहरुख खान का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा गया। उस समय शाहरुख मिस्र की एक्ट्रेस अमीना खलील के साथ स्टेज पर मौजूद थे। दर्शकों में बैठी हांडे ने अपने फोन से यह मोमेंट रिकॉर्ड किया। इसके बाद इस वीडियो को शाहरुख से जुड़े कई फैन पेजों पर पोस्ट किया गया। कई यूजर्स ने हांडे को उनकी फैन तक कह दिया। अब इन अटकलों के बीच हांडे की ओर से एक रिएक्शन सामने आने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने साफ किया कि वह शाहरुख खान का वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर रही थीं। दरअसल, वायरल इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा गया, “ये अंकल कौन हैं? मैं सिर्फ अपनी दोस्त अमीना खलील को रिकॉर्ड कर रही थी। मैं उनकी फैन नहीं हूं। कृपया गलत जानकारी न फैलाएं।” हालांकि, जिस इंस्टाग्राम स्टोरी में यह सफाई दी गई, वह फिलहाल हांडे के प्रोफाइल पर उपलब्ध नहीं है। एक्ट्रेस ने यह भी साफ नहीं किया है कि उन्होंने यह स्टोरी पोस्ट की थी या बाद में डिलीट की। इस बीच, कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह पोस्ट फेक है और शाहरुख की इमेज खराब करने के लिए वायरल की जा रही है। कौन हैं हांडे एर्सेल? हांडे एर्सेल तुर्की की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और 2012 में मिस तुर्की का खिताब जीता। उन्हें पहचान टीवी सीरीज अस्क लाफ्तान अनलमाज से मिली। सेन चाल कपीमी और बंबास्का बिरी भी उनके हिट शो रहे हैं। 2026 में उन्हें ELLE स्टाइल अवॉर्ड्स से सम्मान मिला है। हांडे भारतीय फिल्मों की तारीफ कर चुकी हैं और बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जता चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here