हाथी ने उठाकर पटका, फिर कुचलकर मार डाला…VIDEO:ग्रामीणों ने पत्थर फेंके तो पलटकर दौड़ाया, कोरबा के जंगल में 50 हाथियों का डेरा

0
5

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। बुधवार रात एक हाथी ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में ग्रामीण हाथियों के झुंड पर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं। इससे गुस्साए हाथियों ने पलटकर ग्रामीणों को दौड़ा लिया। जानकारी के अनुसार करतला परिक्षेत्र के रामपुर और करतला के बीच जंगलों में लगभग 50 हाथियों का दल घूम रहा है। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। फसलों को बचाने किसान रातभर जाग रहे हैं। वन विभाग ने हाथियों की निगरानी के लिए गश्त बढ़ा दी है। पहले देखिए ये तस्वीरें- ग्रामीणों ने फेंके पत्थर, हाथियों ने किया हमला करतला क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हाथियों का झुंड जंगल से लगे गांव के पास से गुजर रहा था। इसी बीच कुछ ग्रामीण हाथियों के झुंड पर पथराव करने लगे। इससे कुछ हाथी भड़क गए और वे पलटकर ग्रामीणों को दौड़ाने लगे। हालांकि, इस हमले में ग्रामीण बाल-बाल बच गए। इसके बाद हाथियों का झुंड आगे की ओर बढ़ गया। हाथी के हमले से मानसिक रोगी की मौत इसी बीच, रामपुर में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की हाथी के हमले में मौत हो गई। बुधवार देर रात एक हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शख्स रामपुर बस स्टैंड के पास रहता था। इस घटना के बाद पूरे रामपुर क्षेत्र में भय का माहौल है। वन विभाग और पुलिस अलर्ट पर हादसे की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और करतला पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों से छेड़छाड़ न करें और किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचना दें। रात भर जागकर रखवाली कर रहे किसान ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड अक्सर देर रात खेतों और गांवों की ओर बढ़ता है, जिससे फसल और जान-माल के नुकसान की आशंका बनी रहती है। कई किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखने का प्रयास कर रहा है। ……………………………………… हाथियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हाथी ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर,10-20 मीटर खिसकी VIDEO: गाड़ी के अंदर बैठे थे वनकर्मी, ग्रामीण को उठाकर पटका; पैरों से रौंदकर मार डाला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी ने शनिवार को एक ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटककर मार डाला। बताया जा रहा है कि ग्रामीण जंगल गया था। इसी दौरान हाथी ने हमला किया। शरीर पर कई जगह कुचलने के निशान मिले हैं। मामला पत्थलगांव रेंज के बालाझर गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here