हार्दिक पहले भारतीय, जिनके नाम 1000 रन और 100 विकेट:गिल 2025 के नंबर-1 बैटर, अभिषेक का तीसरी बार पहली बॉल पर सिक्स, रिकॉर्ड्स

0
6

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 7 विकेट से मैच जीता। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी। धर्मशाला में हार्दिक ने पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बने। भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 28 रन बनाए। वे इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। अभिषेक शर्मा ने तीसरी बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। IND vs SA तीसरे टी-20 के टॉप रिकॉर्ड और मोमेंट्स…. 1. हार्दिक 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह मुकाम 1939 रन और 100 विकेट के साथ हासिल किया। हार्दिक से पहले सिर्फ विदेशी ऑलराउंडर शामिल थे, जिनमें शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक इस रिकॉर्ड में शामिल होने वाले पहले फास्ट बालिंग ऑलराउंडर भी हैं, जिससे उनकी यह उपलब्धि और भी खास है। साथ ही पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं। 2. शुभमन गिल साल के टॉप स्कोरर बने, शाई होप को पीछे छोड़ा भारतीय ओपनर शुभमन गिल इस साल के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उनके साल 2025 में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल) 1764 रन हो गए हैं। गिल ने वेस्टइंडीज के शाई होप के 1753 रन को पीछे छोड़ा। उन्होंने अपनी पारी का 18वां रन बनाकर यह माइल स्टोन हासिल किया। गिल ने भारतीय पारी के चौथे ओवर में मार्को यानसन की तीसरी बॉल पर चौका लगाया। 3. अभिषेक ने तीसरी बार पहली बॉल पर सिक्स लगाया अभिषेक शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में तीसरी बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले रोहित शर्मा, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल यह कारनामा एक-एक बार कर चुके हैं। 4. चक्रवर्ती के 30 इनिंग में 50 विकेट पूरे वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 30 पारियों में हासिल की। इस मामले में उनसे आगे केवल कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 29 पारियों में यह मुकाम छुआ था। गेंदों के लिहाज से भी वरुण का प्रदर्शन खास रहा है। उन्होंने 672 गेंदों में 50 विकेट पूरे कर लिए और इस दौरान साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर (681 गेंदें) और अफगानिस्तान के राशिद खान (685 गेंदें) जैसे दिग्गज स्पिनर्स को पीछे छोड़ दिया। इस रिकॉर्ड में वरुण से आगे सिर्फ अजंथा मेंडिस, कुलदीप यादव और वनिंदू हसरंगा हैं। 5. अर्शदीप के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल के पावरप्ले ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने शुरुआती छह ओवरों में अब तक 48 विकेट चटकाए हैं और इस मामले में भुवनेश्वर कुमार (47 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। इस रिकॉर्ड में जसप्रीत बुमराह 33 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने पावरप्ले में 21-21 विकेट लिए हैं। 6. डी कॉक 9वीं बार टी-20 में शून्य पर आउट क्विंटन डी कॉक टी-20 इंटरनेशनल में नौवीं बार शून्य पर आउट हुए। इस मामले में वे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। उनके बाद एंडिले फेहलुकवायो और रीजा हेंड्रिक्स 7-7 बार डक पर आउट हो चुके हैं। यहां से टॉप मोमेंट्स… 1. अर्शदीप को पहले ओवर में रिव्यू पर विकेट अर्शदीप सिंह ने भारत को मैच के पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उनकी चौथी गेंद रीजा हेंड्रिक्स के पैड पर लगी, लेकिन फील्ड अंपायर ने शुरुआत में आउट नहीं दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने DRS लिया। रिव्यू में फैसला पलटा और भारत को पहला विकेट मिल गया। 2. फरेरा को जीवनदान, अर्शदीप ने मौका गंवाया 13वें ओवर में शिवम दुबे की स्लोअर गेंद पर फरेरा ने सिंगल लिया, लेकिन इस दौरान एक आसान कैच छूट गया। फरेरा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद अंदर आ गई। लॉन्ग-ऑन पर खड़े अर्शदीप सिंह ने आगे की ओर डाइव लगाई, लेकिन कैच पकड़ नहीं सके। इस चूक पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी निराश नजर आए। 3. मार्करम की छक्के से फिफ्टी ऐडन मार्करम ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने हर्षित राणा के ओवर में दो बाउंड्री लगाईं, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। इन बाउंड्री के दम पर साउथ अफ्रीका ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। 4. मार्करम का कैच हर्षित ने छोड़ा 15वें ओवर में ऐडन मार्करम को जीवनदान मिला। शिवम दुबे की गेंद पर उन्होंने कवर्स की दिशा में शॉट खेला। हर्षित शुरुआत में बाउंड्री से आगे खड़े थे, उनके कैच के लिए पीछे जाना पड़ा। उन्होंने दाएं हाथ से ओवरहेड कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद हाथ से फिसल गई और उनके ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री के अंदर जा गिरी। 5. मार्करम के हाथ से बल्ला छूटा 18वें ओवर में ऐडन मार्करम के हाथ से बल्ला छूट गया, लेकिन गेंद चौके के लिए चली गई। कवर ड्राइव खेलने की कोशिश में उनका बल्ला हाथ से फिसलकर शॉर्ट लेग की ओर उड़ गया, जबकि गेंद स्लाइस होकर शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री के पार पहुंच गई। 6. अभिषेक के छक्के से भारत का खाता खुला 118 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने लुंगी एनगिडी की पहली ही गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। उन्होंने इस ओवर से कुल 16 रन बटोरे। 7. गिल रिव्यू लेकर आउट होने से बचे भारतीय पारी के दूसरे ओवर में शुभमन गिल LBW आउट होने से बच गए। मार्को यानसन ने 136 किमी प्रति घंटे की इनस्विंगर लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो फ्लिक को बीट करते हुई गिल के पैड पर जा लगी। अंपायर ने उंगली उठा दी, लेकिन गिल ने तुरंत रिव्यू लिया। स्लो-मोशन रिप्ले में पहले बल्ले का संपर्क साफ नहीं दिखा, हालांकि अल्ट्रा-एज में गेंद और बल्ले के पास स्पष्ट स्पाइक नजर आया। गेंद घुटने के रोल के ठीक ऊपर पैड पर लगी थी और फिर पॉइंट की ओर चली गई, जिसके चलते फैसला पलट गया। 8. मार्करम ने 24 मीटर पीछे भागकर डाइविंग कैच लपका पावरप्ले के आखिरी ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवाया। अभिषेक शर्मा 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। कार्बिन बॉश की गेंद पर उन्हें ऐडन मार्करम ने लॉन्ग ऑफ पर पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपककर पवेलियन भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here