सुकमा में माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है, जहां खूंखार माओवादी हिड़मा के चार करीबी साथियों समेत कुल 15 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं और सभी पर कुल 48 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश माओवादी पीएलजीए बटालियन 01 और विभिन्न प्लाटून व एरिया कमेटियों से जुड़े थे।
