ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के एक फैशन शो में रैंप वॉक किया। लेकिन जैसे ही हिना स्टेज पर कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए आगे बढ़ती हैं तो उनका पैर अचानक से लड़खड़ा जाता है और वो गिरने लगती हैं। हालांकि, कार्तिक उन्हें बड़े ही प्यार से संभाल लेते हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हिना खान 1 अक्टूबर को “सेवा साहस संस्कृति” का जश्न मनाने के लिए नमो भारत कार्यक्रम में रैंप वॉक करने पहुंची थीं। इस इवेंट में सोनाली बेंद्रे, ताहिरा कश्यप, कार्तिक आर्यन, हिना खान और तृप्ति डिमरी के साथ ही 26/11 के पीड़ितों ने भी हिस्सा लिया था। इसी दौरान हिना खान जैसे ही स्टेज पर कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचीं तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिरने लगीं, तभी उन्हें कार्तिक आर्यन ने संभाल लिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वायरल वीडियो पर फैंस के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा, कीमोथेरेपी ने हिना का हाल बुरा कर दिया है। भगवान उन्हें ताकत दे और इससे लड़ने की शक्ति दे। तो कुछ कार्तिक के इस स्वीट जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की हिम्मत को भी सलाम किया है। हिना खान का स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। एक्ट्रेस अपने इलाज से जुड़ी सभी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिना ने बताया था कि वह एक और बीमारी म्यूकोसाइटिस का सामना कर रही हैं। म्यूकोसाइटिस कीमोथेरेपी का ही एक साइड इफेक्ट है। हिना खान ने लिखा था कि इसके कारण उनका खाना-पीना मुश्किल हो गया है। बता दें, 36 साल की हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं।