हेजलवुड सीरीज से बाहर हो सकते हैं:काफ इंजरी की शिकायत; भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में केवल 6 ओवर ही फेंक सके

0
118

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। वे तीसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए। हेजलवुड को काफ इंजरी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ चौथे दिन वार्मअप के दौरान दाएं काफ (पिंडली) में चोट लग गई। हेजलवुड चौथे दिन ब्रिस्बेन टेस्ट में केवल एक ओवर ही फेंक सके और मैदान से बाहर चले गए। उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा। स्कैन से पुष्टि हुई कि उनके दाएं पिंडली में खिंचाव है। ऐसे में उनके सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होने की संभावना है। चोट से ही वापसी कर रहे थे हेजलवुड
33 साल के हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट में चोट से रिकवर करने के बाद वापसी कर रहे थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के बाद साइड स्ट्रेन के चलते दूसरे टेस्ट से जोश हेजलवुड बाहर हो गए थे। उनकी जगह एडिलेड टेस्ट में स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया था। जैसे ही ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए हेजलवुड फिट हुए, बौलेंड प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। एक-एक की बराबरी पर सीरीज
5 मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की। हेजलवुड गूगल पर ट्रेंड कर रहे
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने गाबा टेस्ट के चौथे दिन महज केवल एक ओवर ही डाल सके। इंजरी की वजह से वह सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। हेजलवुड को इसी वजह से लोग गूगल पर सर्च कर रहें हैं। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड… सोर्स- गूगल ट्रेंड ———————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कमेंटेटर ने बुमराह को बंदर कहा, फिर माफी मांगी इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। ईसा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here