हेमा मालिनी के सामने धर्मेंद्र बन जाते हैं शाकाहारी:बेटी ईशा देओल बोलीं- मां को पसंद नहीं, इसलिए नॉनवेज दूसरे कमरे में खाते हैं

0
5

हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए कहा कि वह मांसाहारी हैं, लेकिन अपनी पत्नी हेमा मालिनी की पसंद का बहुत सम्मान करते हैं। यही वजह है कि जब भी वह उनके साथ होते हैं, तो शाकाहारी भोजन ही करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ईशा देओल ने कहा, मैंने बचपन से ही साउथ इंडियन खाना खाया है। मेरी रोज की डाइट इडली, सांभर और डोसा-चटनी है। मुझे दही-चावल भी बहुत पसंद हैं। अब तो मेरी बेटियों को भी ये सब बहुत पसंद है। वे हमारे कुक से हफ्ते में कम से कम तीन बार इडली, सांभर और चटनी बनाने की फरमाइश करती हैं। ईशा ने आगे पिता धर्मेंद्र के खान-पान की आदतों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, मेरे पापा मेरी मां की पसंद का बहुत सम्मान करते हैं, इसलिए जब भी वे उनके साथ होते हैं, तो पूरी तरह से शाकाहारी बन जाते हैं। जब हम कहीं बाहर ट्रैवल करते हैं, तो कभी-कभी वह कुछ मांसाहारी खा लेते हैं, लेकिन उस समय वे किसी और कमरे में जाकर खाते हैं, क्योंकि मम्मी को उस खाने की खुशबू भी पसंद नहीं है। मैंने उन्हें आउटडोर शूट पर भी देखा है और ऐसे प्यारे पल कई बार देखे हैं। ईशा ने यह भी बताया कि उनकी मां ने हाल ही में अपने खानपान में बदलाव किया है। उन्होंने कहा, आजकल खाने और डाइट को लेकर लोगों में काफी जागरूकता है। पहले मम्मी इस बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देती थीं, लेकिन अब वह केवल ग्लूटन-फ्री खाना ही खाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here