होटल में ही खोल लिए दो फर्जी बैंक … राशि डेढ़ गुना कराने का आफर देकर फैलाया जाल

0
45

दमोह बस स्टैंड के पास टंडन पेट्रोल पंप के पीछे तुलसी होटल में एस वर्ल्ड और आई परपज के नाम पर एक नहीं बल्कि दो-दो फर्जी बैंक बनाकर लोगों को राशि दोगुना करने का झांसा देकर राशि हड़प ली गई। पहले लोगों से 24-24 हजार रुपये जमा कराए गए और राशि ज्यादा लौटाई गई लेकिन जब लोगों की मोटी रकम फंस गई तो बैंक ही बंद कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here