मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र शुक्रवार को होली मनाने के बाद दोपहर में घूघरा फाल घूमने गए थे। जहां छात्र नहा रहे थे, तभी नहाते नहाते निखिल गहरे पानी में चला गया। नदी के तेज प्रवाह में बहने लगा। यह देखते ही साथी छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई उसे तक नहीं पहुंच पाया।