धमतरी जिले में पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब परिवहन और बिक्री कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कुल 1 लाख 3 हजार 540 रुपए की अवैध शराब और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बरामद की शराब को होली के दौरान खपाने की योजना थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चार स्थानों पर दबिश, बड़ी मात्रा में शराब जब्त धमतरी पुलिस द्वारा कोतवाली, साइबर और अर्जुनी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। होली को देखते हुए पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने और परिवहन करने में लगे हुए हैं। अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी 1. कोतवाली थाना क्षेत्र: स्टेशन पारा धमतरी कटारिया लॉज के पास अजित साहू (26) को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 107 पौवा देशी मसाला शराब (मूल्य 11,770 रुपए) और एक हीरो ग्लैमर बाइक (15,000 रुपए) बरामद की गई। 2. सिहावा रोड, विंध्यवासिनी मंदिर के पास: यहां रामकुमार पात्रे (28) और चांद बघेल (30) को मोटरसाइकिल में शराब परिवहन करते पकड़ा गया। उनके पास से 52 पौवा देशी मसाला शराब (मूल्य 5,330 रुपए) और एक मोटरसाइकिल (20,000 रुपए) जब्त की गई। 3. सिहावा चौक, एचडीएफसी बैंक के पीछे: राम ध्रुव (40) को झाड़ियों के पास अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 65 पौवा देशी मसाला शराब (मूल्य 7,150 रुपए) बरामद की गई। 4. अर्जुनी थाना क्षेत्र, तेलीनसत्ती ओवरब्रिज: राकेश पटेल (29) अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 48 पौवा देशी प्लेन शराब (मूल्य 4,320 रुपए) और एक मोटरसाइकिल (40,000 रुपए) जब्त की गई। पांचों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कुल 1 लाख 3 हजार 540 रुपए मूल्य की अवैध शराब और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि होली के दौरान इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।