टॉप न्यूज़ 01 नर एवं 05 मादा गौर को सुरक्षित छोड़ा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी के बाद सबसे ताकतवार जानवर By Krishna - January 25, 2026 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाए गए छह भारतीय गौर को बांधवगढ़ में सुरक्षित छोड़ा गया। अब तक कुल 19 गौर यहां पुनर्स्थापित हो चुके हैं। अगले कुछ दिनों में आठ और गौर लाने की योजना है। यह कदम जैव विविधता संरक्षण के लिए अहम है।