मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा उज्जैन में स्काइ डाइविंग फेस्टिवल का चौथा संस्करण 9 नवंबर से तीन महीने तक आयोजित होगा। इसमें 10,000 फीट की ऊंचाई से गोता लगाने का रोमांच मिलेगा। 30,000 रुपये शुल्क पर पंजीकरण शुरू हो गया है। आयोजन को डीजीसीए और यूएसपीए प्रमाणित स्काई-हाई इंडिया संचालित करेगा।