टॉप न्यूज़ 133 करोड़ की लागत से NH 46 पर बनेगी सर्विस रोड; ठीक किए जाएंगे गुना बायपास के 2 ब्लैक स्पॉट By Krishna - December 24, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp एनएच 46 पर मौजूद दो ब्लैक स्पॉट खत्म करने और सर्विस रोड तैयार करने के लिए 133 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जाएगी। ये दोनों ब्लैक स्पॉट गुना बाईपास पर हैं। इसके लिए NHAI की ओर से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।