भास्कर न्यूज | कोरबी-चोटिया युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा के अध्यक्ष अभिषेक सिंह पाल ने पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम को पत्र लिखकर 15 में वित्त की राशि को जारी करने की मांग की है। उन्होंने 15 दिन में राशि जारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पाल का कहना है कि कई पंचायतों में राशि जारी नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रावा, कोरबी, पाली जैसी कई पंचायत हैं, जहां राशि जारी नहीं हुई है। पंचायत के विकास कार्यों के लिए यह राशि दी जाती है, लेकिन जनपद से ही इस पर रोक लगा दी गई है।