24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

15 जिलों में यलो अलर्ट….यहां गिर सकती है बिजली:प्रदेश अब तक औसत से 6% अधिक वर्षा; 12 बड़े डैम में 86% जलभराव

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायगढ़, गौरेला-पेन्ड्रा- मरवाही, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 1 जून से 26 सितंबर तक प्रदेश में औसत से 6 फीसदी अधिक पानी बरस चुका है। प्रदेश के 12 बड़े डैम में 86% तक जलभराव हो गया है। पिछले साल यह 78.31% था। जशपुर के सन्ना में गुरुवार को सबसे ज्यादा बरसा पानी प्रदेशभर में गुरुवार को मानसून सक्रिय रहा कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक जशपुर जिले के सन्ना में 90 मिमी पानी बरसा। बिलासपुर: एक दिन में 144 मिलीमीटर बारिश…नदी-नाले उफान पर बिलासपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। बिलासपुर में दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। मानसून ने जाते-जाते बिलासपुर और गौरैला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई। पढ़ें पूरी खबर रायगढ़: गरज-चमक के साथ आज भी हो सकती है बारिश छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार को भी बारिश होने के आसार हैं। गुरुवार सुबह धूप निकली और मौसम साफ था, लेकिन दोपहर में मौसम का मिजाज बदल गया। रुक रुककर बारिश होती रही। वहीं बुधवार की बात करें तो रात से हल्की बूंदाबंदी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर रायपुर में ऐसा रहा मौसम आज बादल छाए रह सकते हैं। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दिन का तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार शाम से रातभर बूंदाबांदी होने मौसम ठंडा हो गया है। प्रदेश में 1200 मिमी बारिश 1 जून से 26 सितंबर तक प्रदेश में 1200.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले साल मानसून सीजन में 1061.3 मिमी बारिश हुई थी जो औसत से 7 प्रतिशत कम थी। प्रदेश के 34 मध्य और छोटे बांधों में 89.16 फीसदी पानी भर गया है। साल 2023 में यह 83.69 फीसदी था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles