15 तस्वीरों में देखिए उदयपुर की रॉयल वेडिंग:अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे का डांस, माधुरी दीक्षित का घूमर, नोरा फतेही की परफॉर्मेंस

0
3

उदयपुर में हो रही रॉयल वेडिंग में आज शादी का मुख्य फंक्शन होगा। इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे हुए हैं। उन्होंने शनिवार को मेहंदी सेरेमनी में देसी लुक के साथ एंट्री ली। दोनों ने खूब फोटो भी क्लिक करवाए। इसके बाद उन्होंने कई देशों के साथ पहुंचे गेस्ट के साथ बॉलीवुड नाइट को एंजॉय किया। अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी के फंक्शन 21 नवंबर से उदयपुर के कई पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन पर हो रहे हैं। 15 तस्वीरों में देखिए इस वेडिंग को…. फोटो .1. रॉयल वेडिंग अटेंड करने पहुंचे डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड फोटो-2- दूल्हे का डांस फोटो-3 बारात की निकासी फोटो-4- माधूरी दीक्षित का डांस फोटो-5 बारातियों ने बंधवाया साफा फोटो-6 पंजाबी गाने पर नाचे बाराती फोटो-7. रॉयल वेडिंग में गुब्बारों पर डांस परफॉर्मेंस फोटो-8 सर्कस की प्रस्तुति फोटो-8 रॉयल वेडिंग में डांस परफार्मेंस फोटो-9 दूल्हा-दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस फोटो-10 कंधे पर खड़े होकर कलाकारों ने किया डांस फोटो -11 जूनियर ट्रम्प और उनकी गर्लफ्रेंड का डांस फोटो-12 रॉयल वेडिंग के लिए होटल लीला पैलेस को सजाया गया फोटो-13 नोरा फतेही की परफार्मेंस फोटो-14 कृति सेनन ने किया डांस फोटो-15 ग्लोबल स्टार जेनिफर लॉफेज ये खबर भी पढ़ें मेहंदी नाइट में देसी लुक में पहुंचे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर:गर्लफ्रेंड के साथ रॉयल वेडिंग में क्लिक करवाए फोटो, बॉलीवुड स्टार्स के साथ नाचे गेस्ट उदयपुर में चल रही रॉयल वेडिंग में शनिवार को बारात निकलने और मेहंदी सेरेमनी हुई। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर भारतीय परिधान में नजर आए। (पूरी खबर पढ़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here