15 लाख से शुरू किया बिजनेस:आज 73 हजार करोड़ रुपए की नेट वर्थ, राहुल भाटिया ने इंडिगो को बनाया देश की नंबर 1 एयरलाइंस

0
2

4 दिन में देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की 1200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। इससे एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी जैसा माहौल नजर आ रहा है और देशभर में लोगों को ट्रैवल करने में परेशानी हो रही है। एयरलाइंस के घरेलू मार्केट पर इंडिगो का ही कब्जा है। इस बीच राहुल भाटिया चर्चा में है। राहुल भाटिया इंडिगो यानी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रमोटर और को-फाउंडर हैं। बिजनेस फैमिली में हुआ जन्म राहुल भाटिया का जन्म दिल्ली की एक बिजनेस फैमिली में हुआ। कनाडा में पढ़ाई के बाद उन्होंने दो साल IBM में काम किया। इस दौरान वो भारत लौटकर टेलीकॉम कंपनी शुरू करना चाहते थे लेकिन यह नहीं हो सका। इस बीच उनका इंटरेस्ट टीचिंग में बढ़ा और उन्होंने टीचर बनने का फैसला कर लिया, लेकिन इस बीच उनके पिता की तबीयत अचानक खराब रहने लगी। राहुल को टीचिंग का सपना छोड़कर पिता का बिजनेस जॉइन करना पड़ा। 1991 के अंत में बिजनेस पार्टनर्स से राहुल को धोखा मिला। उन्होंने बिना बताए कंपनी के ज्यादा स्टेक्स खरीद लिए और बिजनेस हथिया लिया। इसके बाद राहुल को कंपनी छोड़नी पड़ी। 15 लाख रुपए से शुरू की नई कंपनी 28 साल की उम्र में राहुल को उनके फैमिली बिजनेस से बाहर कर दिया गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने 15 लाख रुपए के सीड कैपिटल से ‘इंटरग्लोब’ कंपनी शुरू की। ये कंपनी IT सर्विसेज, BPO, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन, हॉस्पिटैलिटी का काम करती थी। IIT से पढ़े राकेश गंगवाल के साथ शुरू की एयरलाइंस 2000 के दशक में राहुल भाटिया की मुलाकात IIT से पढ़ाई करने वाले राकेश गंगवाल से हुई। 2004 में दोनों ने मिलकर एयरलाइंस शुरू करने के लिए लाइसेंस लिया और 2006 में इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ी। ये एक लो कॉस्ट एयरलाइंस थी जो कम किराया और हाई पंक्चुएलिटी का वादा करती थी। 2019 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच कंपनी को चलाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गंगवाल ने कंपनी में अपना बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया। मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहते हैं राहुल दुनियाभर में कई अवार्ड्स जीतने और देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस चलाने वाले राहुल भाटिया मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उनके करीबियों का कहना है कि वो सिंपल शर्ट और पैंट में अक्सर दिखते हैं और इसी तरह मीटिंग्स में आते हैं। फॉर्मल कोट-पैंट या फैंसी कपड़ों में उन्हें बहुत कम ही देखा जाता है। आज उनकी नेट वर्थ करीब 72 हजार करोड़ रुपए है। एयरलाइन के अलावा गुरुग्राम में उनके तीन होटल्स भी हैं। राहुल की एक बेटी अवंतिका और एक बेटा अरुणांशु है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा:बी.कॉम ग्रेजुएट हैं; अखिलेश, मायावती, योगी के साथ काम कर चुके हैं, जानें पूरी प्रोफाइल रिटायर्ड IAS अधिकारी नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले साल मार्च में उन्हें प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार उन्होंने 2 दिसंबर को इस्तीफा दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here