अंत्यावसायी समिति का 10 करोड़ रुपये बकाया है। लोन चुकाकर एनओसी संलग्न करने पर ही निगम या पंचायत चुनाव लड़ने की होगी पात्रता। कलेक्टर के इस आदेश के बाद लोन लेकर नहीं भरने वाले नेताओं के होश उड़े हुए हैं। उन्हें अब समझ में नहीं आ रहा है कि वो लोन चुकाएं या नहीं।