छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आखिरकार सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए ली गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। यह फाइनल रिजल्ट आने के 41 दिन बाद आया है। एसआई के 971 पदों के लिए लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई 2023 को आयोजित की गई थी। इसमें 20,618 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 19 महीने से अभ्यर्थियों को रिजल्ट के इंतजार था। हालांकि मेरिट लिस्ट अभी तक नहीं आई है। रिजल्ट में सभी के नाम, रोल नंबर, केटेगरी, अलॉटमेंट की जानकारी है। इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी न किए जाने को लेकर भास्कर ने 6 दिसंबर को खुलासा किया था। इसमें बताया था कि छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) की ने 28 अक्टूबर को एसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। इसमें फिजिकल व इंटरव्यू के नंबर थे, लिखित परीक्षा के नहीं। इस दौरान पीएचक्यू की तरफ से कहा गया कि रिजल्ट व्यापमं के पास है, वही जारी करेगा। दूसरे ओर, व्यापमं ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि रिजल्ट पीएचक्यू को सौंपा जा चुका है। इस खुलासे के बाद आनन-फानन में 7 दिसंबर को पीएचक्यू ने कट-ऑफ जारी किया। हालांकि लिखित परीक्षा का रिजल्ट तब भी जारी नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे लेकर पीएचक्यू के अफसरों को फटकार भी लगाई थी। निर्देशित किया कि वे तत्काल रिजल्ट जारी करें। रिजल्ट रोके जाने से विभाग की बदनामी हो रही है। इसके बाद पीएचक्यू और व्यापमं प्रबंधन हरकत में आया और लिखित का रिजल्ट जारी कर दिया। बता दें कि यह राज्य की सबसे लंबी भर्ती परीक्षा थी, जो अक्टूबर-नवंबर 2018 में शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 में जाकर पूरी हुई है। इस रिजल्ट को जारी करने से पहले विभाग ने हाईकोर्ट में कैविएट दायर की थी। इन सवालों के जवाब नहीं मिले यहां इंतजार: मेरिट लिस्ट कब आएगी, कोई नहीं बता रहा फिजिकल, इंटरव्यू के बाद अब लिखित परीक्षा का रिजल्ट तो जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी भी अभ्यर्थियों को मेरिट का इंतजार है। क्योंकि फाइनल रिजल्ट में कैटेगरीवार मेरिट नहीं जारी की गई है। मेरिट जारी न होने से भविष्य में पदोन्नति में दिक्कत आ सकती है।