नए साल से हर कोई नई शुरुआत की उम्मीद कर रहा है। यही कारण है कि लोगों में नए साल का भविष्यफल जानने की उत्सुकता भी पैदा हो गई है। WWW.NAIDUNIA.COM की स्पेशल सीरीज में हम लाए हैं सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल। यहां पं. हर्षित मोहन शर्मा से जानिए मिथुन (Gemini) का वार्षिक राशिफल।