टॉप न्यूज़ 2026 में हाईटेक होगी इंदौर पुलिस… कमिश्नरेट में खुलेंगे 3 नए थाने और हत्या-साइबर अपराधों के लिए बनेंगी स्पेशल यूनिट By Krishna - December 31, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नववर्ष-2026 के आगमन के साथ इंदौर पुलिस की ताकत में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। बढ़ती आबादी और शहर के बढ़ते क्षेत्रफल को देखते हुए पुलिस विभाग अब दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों की तर्ज पर खुद को अपडेट कर रहा है।