टॉप न्यूज़ 24 लीटर पेंट पर 3 लाख की मजदूरी… शहडोल के शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला उजागर, कलेक्टर ने दिए जांच और वसूली के आदेश By Krishna - July 5, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp यहां के शिक्षा विभाग में स्कूल की रंगाई-पुताई व मरम्मत के नाम पर एक घोटाला सामने आया है, जिसमें 24 लीटर पेंट में तीन लाख रुपये खर्च करने का बिल पास हुआ है और संबंधित जिम्मेंदारों ने सरकारी राशि को निकालकर इसी हिसाब से खर्च भी कर लिया है।