22.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

27 साल बाद टेस्ट में 800+ रन बने:2 इंग्लिश बैटर्स ने 250+ रन बनाए, ब्रूक ने सेकेंड फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी लगाई; रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुल्तान टेस्ट रिकॉर्ड ब्रेकर रहा। इस मुकाबले में पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पारी से हार गया। 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। 7 अक्टूबर को जब पहला टेस्ट शुरू हुआ तो मामला बराबरी का था। पाकिस्तान ने करीब 150 ओवर बैटिंग कर 556 रन बनाए, तब लगा कि फ्लैट पिच पर मैच ड्रॉ हो जाएगा। फिर इंग्लैंड ने भी 150 ओवर ही बैटिंग की, लेकिन 823 रन बना डाले। इंग्लैंड से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बना दिए। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड से पहली बार ही 2 बैटर्स ने एक ही पारी में 250 प्लस के स्कोर बनाए हैं। पहली पारी में 267 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 152 रन पर ही 6 विकेट गिरा दिए। इस स्टोरी में मुल्तान टेस्ट के टॉप रिकॉर्ड्स… 1. अब तक 5 टीमों ने 550+ रन बनाने के बाद गंवाया टेस्ट
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम की बैटिंग फेल रही। पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद एक-एक मैच हार चुकी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार हारी है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी से हारी है। 2. टेस्ट में 27 साल बाद 800+ रन बने
इंग्लैंड ने 150 ओवर बैटिंग की ओर 7 विकेट खोकर 823 रन का विशाल स्कोर बना दिया। 27 साल बाद टेस्ट में 800 से ज्यादा रन का स्कोर बना है। आखिरी बार 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952 रन बनाए थे। यह टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में इनके अलावा 2 ही बार 800 से ज्यादा रन के स्कोर बने हैं। दोनों बार इंग्लैंड ने ही यह कारनामा किया था, टीम ने 1930 में वेस्टइंडीज और 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। टेस्ट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड के ही खिलाफ बना है। टीम ने 2016 के चेन्नई टेस्ट में 759 रन बनाए थे। तब करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। 3. इंग्लैंड ने बेस्ट रन रेट से बनाए 800+ रन
इंग्लैंड ने 5.48 के रन रेट से बैटिंग करते हुए 150 ओवर में 823 रन बनाए। 150 से ज्यादा ओवर बैटिंग करने वाली टीमों में इंग्लैंड का रन रेट बेस्ट रहा। इससे पहले श्रीलंका ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 4.66 के रन रेट और 2009 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 4.44 के रन रेट से बैटिंग की थी। 4. रूट ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100वां 250+ स्कोर बनाया
जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंद पर 262 रन की पारी खेली। यह टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100वीं बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बना। 1903 में पहली बार इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने टेस्ट में 250 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। 5. विदेश में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 454 रन की पार्टनरशिप की। यह विदेश में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। दोनों ने 90 साल पुराना ऑस्ट्रेलियन रिकॉर्ड तोड़ा। 1934 में ऑस्ट्रेलिया से डोनाल्ड ब्रैडमैन और बिल पोन्सफोर्ड ने इंग्लैंड में 451 रन की पार्टनरशिप की थी। 6. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
रूट और ब्रूक ने इंग्लैंड से टेस्ट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दोनों से पहले 1957 में पीटर मे और कॉलिन काउड्रे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 411 रन की पार्टनरशिप की थी। इंग्लैंड से दूसरी बार ही 400 प्लस रन की साझेदारी हुई है। 7. चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
ब्रूक और रूट ने चौथे विकेट के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी की। दोनों से पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस और शॉन मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 449 रन की पार्टनरशिप की थी। 8. ब्रूक ने सेकेंड फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी लगाई
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के खिलाफ 310 गेंद पर ट्रिपल सेंचुरी लगाई। यह टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी रही। उनसे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद पर ही तिहरा शतक लगा दिया था। इंग्लैंड से 34 साल बाद किसी बैटर ने तिहरा शतक लगाया है। उनसे पहले ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स के मैदान पर 1990 में भारत के खिलाफ 333 रन बनाए थे। ब्रूक ने 317 रन बनाए, यह मुल्तान में किसी भी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में 309 रन बनाए थे। 9. इंग्लैंड से पहली बार 2 प्लेयर्स ने 250+ रन बनाए
इंग्लैंड से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड से पहली बार ही 2 खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 250 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए हैं। टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ही यह रिकॉर्ड बन सका। सबसे पहले 1958 में वेस्टइंडीज के कोनराड हंटे और गैरी सोबर्स ने एक ही पारी में 250 से ज्यादा रन बनाए थे। 10. घर में 44 महीने से नहीं जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम पिछले 44 महीने से घर में टेस्ट नहीं जीत सकी है। टीम को घरेलू मैदान पर आखिरी बार फरवरी 2021 में साउथ अफ्रीका पर जीत मिली थी। मुल्तान टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पहली पारी में 556 बनाने के बावजूद हारा पाकिस्तान पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी हार गई है। टीम को इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से हराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। शुक्रवार, 11 अक्टूबर को पाकिस्तान ने आखिरी 3 विकेट 68 रन बनाने में गंवा दिए। एक प्लेयर बैटिंग करने नहीं उतरा। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles