32.6 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

3 कॉलेज दोस्त लापता…हसदेव किनारे मिले कपड़े-जूते:नदी में जलकुंभी और 15-20 फीट की गहराई, मोबाइल लोकेशन से पहुंची पुलिस; आज फिर रेस्क्यू ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 3 कॉलेज दोस्त हसदेव नदी में नहाने आए थे, जो सोमवार से लापता हैं। आशंका है कि तीनों दोस्त नदी में डूब गए हैं। उनके चप्पल-जूते, कपड़े, मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले हैं। नदी की गहराई 15-20 फीट है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष सोनिकर (18) बजरंग प्रसाद (19) और सागर चौधरी (26) लापता हैं। पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था। दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की परिजनों ने बताया कि जब छात्र घर नहीं पहुंचे तो उन्हें चिंता हुई। वह उनके दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को उन्होंने दर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस तीनों युवकों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर वहां पहुंची। इस दौरान परिजनों ने कपड़े और जूतों से युवकों की पहचान की। नदी किनारे कब पहुंचे किसी को नहीं पता परिजनों ने बताया कि आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलेज, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी पीजी कॉलेज के छात्र हैं। आशुतोष और बजरंग प्रसाद सीएसईबी कॉलोनी के रहने वाले हैं, जबकि सागर चौधरी आईटीआई कॉलोनी में रहता है। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक किन परिस्थितियों में नदी किनारे पहुंचे हैं, उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह रातभर तीनों की तलाश किए। दूसरे दिन उनके सिर्फ कपड़े और मोबाइल मिले हैं। उन्हें किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। जहां से लापता, वहां 15-20 फीट की गहराई बताया जा रहा है कि नदी में जिस जगह से तीनों लापता हुए हैं, वहां नदी की गहराई करीब 15-20 फीट की है। इसके अलावा जलकुंभी भी भारी मात्रा में है। ऐसे में आशंका है कि कहीं तीनों दोस्त जलकुंभी में तो नहीं फंस गए। या फिर एक को बचाने के चक्कर में तीनों फंस गए। पुलिस बोली- नदी में बहने की आशंका मामले में दर्री पुलिस का कहना है कि तीनों दोस्तों ने लापता होने से पहले सोशल मीडिया पर एक साथ बैठे फोटो शेयर की थी। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि तीनों युवक नदी में बह गए हैं। हालांकि आज सुबह फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। ……………………………….. नदी में डूबने से मौत से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अपर-कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत:दिल्ली से छुट्टी मनाने आया था रायगढ़, स्पीकर निकालने पानी में उतरा, तभी गहराई में समाया छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में बालोद के अपर कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे की डूबने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए रायगढ़ आया था। अपने 2 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles