31.1 C
Bhilai
Wednesday, December 4, 2024

352 पदों की प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा कल:पांच जिला मुख्यालयों पर एग्जाम सेंटर, जयपुर का एक सेंटर बदला

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोग्रामर भर्ती एग्जाम कल यानी 27 अक्टूबर को होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही अपलोड कर दिए गए हैं। पांच जिला मुख्यालय अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर पर हो रही इस परीक्षा में करीब 72 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके हासिल कर सकेंगे। सेंटरों पर एक घंटा पहले तक एंट्री दी जाएगी। बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में प्रोग्रामर के 352 पदों के लिए आयोग यह परीक्षा कराएगा। जयपुर का एक परीक्षा केन्द्र बदला रोल नं 2095169 से 2095528 तक के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए (16-0090), भवानी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 344-ए, कटेवा नगर, मेट्रो पिलर नंबर 69, 79 के सामने, न्यू सांगानेर रोड, गुर्जर की थड़ी, जयपुर पर उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा केन्द्र के दूरभाष नंबर- 9001773111 हैं। पूर्व में इन रोल नं के अभ्यर्थियों को (16-0130), श्री राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कटेवा नगर, न्यू सांगानेर रोड, गुर्जर की थड़ी, जयपुर, पिन कोडः 302001 परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था। जिसे बाद में बदला गया। इससे पहले परीक्षा साल 2013 में हुई थी प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन साल 2013 के बाद अब किया जा रहा है। यानी करीब 10 साल बाद यह परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहेगी। कारण इससे पहले आयोग की पिछली परीक्षाओं में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से बेहद ही कम अभ्यर्थी परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। पदों की संख्या भी बढ़ाई गई 25 जनवरी 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या 216 थी। विभाग ने बाद में 136 पद और बढ़ा दिए। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। इससे पहले 2013 में हुई प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा में भी पद बढ़ाए गए थे। उस समय 173 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन बाद में 18 पद और बढ़ाए गए थे। इस प्रकार कुल 191 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles