MP Crime News: पुलिस के अनुसार पांच वर्षीय बालिका उसकी दो सहेलियों के साथ शौच के लिए गई थी। तभी बुआ का लड़का आया और उसने सहेलियों को कुरकुरे के पैकेट देकर भेज दिया। इसके बाद वह उसे भी कुरकुरे दिलाने का कहकर गोद में उठाकर पास के मक्के के खेत में ले गया। खेत में गांव के ही दो युवक प्रीतम और राहुल ने बच्ची को बचाया।