27.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

7 अक्टूबर को रिलीज होगा सिंघम अगेन का ट्रेलर!:अंबानी के कल्चरल सेंटर में लॉन्च की तैयारी, दीवाली के मौके पर आएगी फिल्म

सिंघम अगेन 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर को एक ग्रैंड इवेंट में सिंघम अगेन के ट्रेलर को रिलीज जा सकता है। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के साथ-साथ कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। 7 अक्टूबर को रिलीज होगा सिंघम-3 का ट्रेलर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 7 अक्टूबर को नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर में एक इवेंट के दौरान फिल्म सिंघम अगेन के ट्रेलर को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मौके पर अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी मौजूद रहेंगे। मेकर्स चाहते हैं कि ट्रेलर फिल्म जितना ही ग्रैंड हो। ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज से पहले कमा लिए 200 करोड़ पिंकविला रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है। रोहित शेट्टी की फिल्मों ने हमेशा लोगों की जबरदस्त मांग के कारण सैटेलाइट प्लेयर्स से बड़ी रकम हासिल की है। वहीं, सिंघम अगेन को डिजिटल प्लेयर्स ने भी प्रीमियम कीमत दी है। ‘सिंघम-3’ में नहीं होगा सलमान का कैमियो हाल ही में चर्चा थी कि सिंघम अगेन में सलमान खान और साउथ सुपरस्टार प्रभास भी नजर आ सकते हैं। सुनने में आया था कि सलमान इसमें ‘दबंग’ के किरदार चुलबुल पांडे के रूप में एंट्री लेंगे। हालांकि, जहां प्रभास को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है तो वहीं, ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। दिवाली पर सिंघम अगेन होगी रिलीज बता दें, ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी, जहां इसका क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles