बस्तर में सूदखोरी का मामला फिर चर्चा में है। ठेकेदार बिल्लू बजाज ने सूदखोर नानजी भाई चोपड़ा से 2019 में 85 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो 2022 में बढ़कर 12 करोड़ हो गया। बजाज ने आरोप लगाया कि चोपड़ा ने अवैध बैंक चलाकर उच्च ब्याज दर पर कर्ज दिया और प्रताड़ना के कारण उसे शहर छोड़ना पड़ा।