89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र का फिटनेस जुनून:जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई मसल्स; बोले- फिट रहने के लिए करूंगा कड़ी एक्सरसाइज

0
6

लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र भले ही 89 वर्ष के हो गए हों, लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी सेहत और फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सेलेब्स के साथ ही फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनकी एनर्जी को सलाम कर रहे हैं। मैं अपनी सेहत पर ध्यान दे रहा हूं– धर्मेंद्र धर्मेंद्र ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दोस्तों, मैंने एक्सरसाइज शुरू कर दी है और फिजियोथेरेपी भी कर रहा हूं। सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। मैं भी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे देखकर आप सब खुश होंगे। देखिए मेरी मसल्स और जांघें। अब मैं और भी कड़ी एक्सरसाइज करूंगा ताकि खुद को फिट और हेल्दी रख सकूं। सेलेब्रिटीज ​​​​​​के रिएक्शन वहीं, उनकी इस वीडियो पर रेमो डिसूजा, टाइगर श्रॉफ, बॉबी देओल, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटीज ने जमकर कमेंट किए हैं। इतना ही नहीं, फैंस भी एक्टर के इस जज्बे को दिल से सलाम कर रहे हैं। हाल में ही हुआ था आंखों का ऑपरेशन हाल ही में धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में धर्मेंद्र यह कहते नज़र आए, ‘मुझमें बहुत दम है, अभी भी जान रखता हूं मैं।’ हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की सेहत को लेकर थोड़े परेशान हो गए। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में आए थे नजर धर्मेंद्र को आखिरी बार शाहिद कपूर, कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। इसके अलावा 2023 में करण जौहर की कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी अहम भूमिका में नजर आए थे। ————- इस खबर को भी पढ़िए.. वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आंखों की हुई सर्जरी:पट्टी लगाकर अस्पताल से निकलते हुए दिखे, फैंस के लिए कहा- अभी मुझमें बहुत दम है 89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी में हुई है। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here