9 साल बाद टीवी पर वापसी करेंगी माही विज:सहर होने को है में निभाएंगी मां का किरदार; पति जय संग हैं तलाक की खबरें

0
5

टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपने पति और एक्टर जय भानुशाली से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच माही ने 9 साल बाद टीवी पर वापसी का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने नए व्लॉग के जरिए दी है। माही ने अपने नए व्लॉग में बताया कि वह जल्द ही नए टीवी शो सहर होने को है की शूटिंग शुरू करेंगे। यह शो कलर्स पर आएगा। इस दौरान माही ने कहा, यह पहला दिन है। मैं फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे जरूरत के समय काम मिला। मैं सेट पर वापस जाना चाहती थी। इंतजार खत्म हुआ, आपकी नकुशा वापस आ गई है। इस शो में माही एक टीनएजर की मां का रोल निभाएंगी। उन्होंने कहा, हम लखनऊ में बाकी बचे सीन्स की शूटिंग पूरी करने जा रहे हैं। आज हम कुछ पैचवर्क करेंगे। मुझे अपने बच्चों को पीछे छोड़ने का पहले से ही अपराधबोध हो रहा है। जब मुझे यह शो पहले मिला था, तो मैंने मना कर दिया था। मैं एक टीनएजर की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी। जब मैं टीवी पर वापसी करना चाहती थी, तो मुझे कोई ऑफर नहीं मिल रहा था। मैं इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन मैं फिर से एक्टिंग करना चाहती थी। मैं एक एक्ट्रेस हूं। मेरा यह मानना है कि जो भी रोल मिले वो करना चाहिए। चाहे वो नकुशा का हो या फिर किसी की मां का। एक एक्टर के तौर पर आपको करना ही चाहिए। पति जय के साथ हैं तलाक की खबरें जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। इसके बाद दावा किया जाने लगा कि कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों तलाक ले सकते हैं। जुलाई में तलाक की खबरें सामने आने के बाद माही विज ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में तलाक की खबर पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था, अगर ऐसा भी है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या सेपरेशन को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here