23.5 C
Bhilai
Friday, January 10, 2025

डियर इडली चटनी नो सांभर…:GATE कैंडिडेट्स को भेजा ये ईमेल, लोगों ने कहा- छोले भटूरे को क्यों भूल गए

डियर इडली चटनी नो सांभर…. सुनने में किसी रेस्टोरेंट का मेन्यू लगता है लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये मेल GATE के एक कैंडिडेट को IIT रुड़की की ओर से मिला। दरअसल, 7 जनवरी को GATE का एडमिट कार्ड जारी हुआ। इसकी सूचना IIT रुड़की की ओर से सभी कैंडिडेट्स को ईमेल के जरिए दी गई। ऐसे ही एक मेल में डियर कैंडिडेट की जगह डियर इडली चटनी नो सांभर लिखा था। स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल जिस कैंडिडेट को ये मेल मिला उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। कैंडिडेट ने लिखा, “मुझे GATE से यह आधिकारिक मेल मिला है। क्या यह जानबूझकर किया गया है? वे ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं?” इसके अलावा इस मेल में यह भी लिखा है कि GATE 2025 एडमिट कार्ड अब GOAPS पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। इसके बाद से ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कोई कह रहा है कि ये एक लापरवाह गलती है तो किसी ने कहा कि हो सकता है शरारत करने के लिए किसी ने जानबूझकर ऐसा किया हो। ईश्वर कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि GATE टीम चाहती है कि कैंडिडेट अपनी तैयारी को सांभर के साथ मसालेदार बनाएं। प्रकाश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि अगर GATE वालों का ऐसा एडमिट कार्ड है तो रेलवे वालों का कैसा आएगा। अश्विन नाम के यूजर ने लिखा कि ये छोले भटूरे को इनवाइट करना भूल गए हैं। एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें… 1. ISRO के नए चेयरमैन बनेंगे वी नारायणन:8वीं तक बिना बिजली के पढ़े, 10वीं के टॉपर बने; शुक्र ग्रह तक पहुंचाएंगे स्पेसक्राफ्ट डॉ वी नारायणन ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के नए चेयरपर्सन बनने जा रहे हैं। 14 जनवरी से वो वर्तमान ISRO चीफ एस सोमनाथ की जगह लेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles