टॉप न्यूज़ गजब; उद्घाटन से पहले ही अस्पताल का पहला तल डूबा, अब Engineer भी पकड़ रहे माथा By - September 13, 2024 0 141 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गोहद में बेसली डेम के पास चार मंजिला अस्पताल निर्माणाधीन है, लेकिन यह डूब प्रभावित क्षेत्र में बना रहा है। इंजीनियर्स अब मान रहे हैं कि सही जगह का चुनाव नहीं किया गया। कलेक्टर ने जानकारी मिलने पर स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया।