टॉप न्यूज़ महेशपुर मामले की जांच करेगी 17 सदस्यीय जांच कमेटी By - September 13, 2024 0 192 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जिले की एक जमीन विवाद के निबटारे के लिए कलेक्टर डा रवि मित्तल ने 17 सदस्यीय जंबो जांच दल का गठन किया है। इस जांच दल में वन विभाग के 8 और राजस्व विभाग 7 अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया है।