अबूझमाड़ और पामेड़ जैसे नक्सलगढ़ों में सुरक्षा बलों की बढ़ती पैठ और नए कैंपों की स्थापना के चलते नक्सलियों को मजबूरन गरियाबंद जिले की ओर भागना पड़ा। ओडिशा से सटा होने के कारण यहां से नकसलियों को भागने और छिपने के लिए कई रास्ते मिलते हैं। खासतौर पर मैनपुर का इलाका नक्सलियों के लिए सबसे मुफीद जगह साबित हुआ।