32.6 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

जांजगीर-चांपा में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी:11 फरवरी को नगरीय निकाय का मतदान, 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

जांजगीर-चांपा जिले में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से निर्वाचन सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू होगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गई है। 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी, जबकि 31 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन भी किया जाएगा। मतदान 11 फरवरी को होगा और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। इसकी प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें निर्वाचन सूचना, सीटों का आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। सभी तीन चरणों के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 3 फरवरी है। 4 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी और 6 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि के साथ चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिले के 5 विकास खंडों में चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे: जांजगीर-चांपा जिले में कुल 3 नगर पालिका हैं: नैला जांजगीर, चांपा और अकलतरा, तथा 8 नगर पंचायत हैं: बलौदा, नवागढ़, शिवरीनारायण, खरौद, राहौद, पामगढ़, नारियरा, सारागांव। नगर पालिका में कुल 72 वार्ड हैं, जबकि नगर पंचायतों में कुल 120 वार्ड हैं। जिले में कुल 830,961 मतदाता हैं, जिनमें 417,795 पुरुष, 413,148 महिलाएं और 18 अन्य हैं। जिले में 17 जिला पंचायत क्षेत्र, 5 जनपद पंचायत क्षेत्र, 113 जनपद क्षेत्रों और 334 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 5,267 वार्ड हैं। नगरीय निकाय में कुल 234 मतदान केंद्र हैं, जबकि जनपदवार में 1,318 मतदान केंद्र हैं। इनमें 354 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 87 नगरीय निकाय और 267 पंचायत क्षेत्र में हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 97 है, जो सभी पंचायत क्षेत्र में हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles