विधानसभा में जवाब दिया गया था कि किसी भी रेत खदान में चेनमाउंटेन मशीन और किसी भी तरह की मशीन से खनन नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी हर रेत खदान में खुलेआम खनन किया जा रहा है। बता दें कि पर्यावरण विभाग को भी खनिज विभाग बीते दो वर्षों से धोखा दे रहा है।