रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस ने भरत भाभर हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाई। भरत की हत्या उसकी प्रेमिका के पति बबलू ने दोस्तों के साथ मिलकर की। बबलू ने पत्नी और भरत को रंगे हाथ पकड़ने के बाद साजिश रची और हत्या की। पुलिस ने पांच में से एक आरोपित को गिरफ्तार किया।