34.8 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

ब्रिटेन में 18 वर्षीय लड़के को 52 साल की सजा:डांस क्लास में चाकू घोंपकर 3 बच्चियों की हत्या की थी

ब्रिटेन में एक डांस क्लास में 3 बच्चियों की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले लड़के को कोर्ट ने 52 साल की सजा सुनाई है। दोषी एक्सल रुदाकुबाना पर हत्या के अलावा, हत्या की कोशिश के भी 10 मामले चल रहे थे। जज ने गुरुवार को सजा सुनाते हुए इसे सबसे गंभीर अपराध में से एक बताया। जज जूलियन जूज ने कहा कि 18 साल का एक्सल रुदाकुबाना निर्दोष बच्चियों की सामूहिक हत्या करना चाहता था। उन्होंने कहा कि दोषी को हिरासत में बिताए गए 6 महीने को छोड़कर 52 साल की सजा काटनी होगी। एक्सल रुदाकुबाना ने लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में 29 जुलाई की शाम कई बच्चियों पर चाकू से हमला किया था। इसमें एलिस दा सिल्वा अगुइर (9 साल), एल्सी डॉट स्टैनकॉम्ब (7 साल) और बेबे किंग (6 साल) की मौत हो गई थी और लगभग 1 दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। घायलों में अधिकतर बच्चे थे। इनकी उम्र 7 से 13 साल के बीच थी। ब्रिटेन में भड़का 13 साल का सबसे बड़ा दंगा
इस घटना के बाद ऑनलाइन अफवाह फैली कि डांस क्लास में चाकू से हमला करने वाला एक मुस्लिम शरणार्थी था, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क गया। इसके बाद ब्रिटेन के 17 शहरों में दंगे भड़क गए थे। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था। हालांकि पुलिस ने साफ किया था कि आरोपी का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। लेकिन इसके बावजूद अप्रवासी विरोधी और मुस्लिम विरोधी दंगे कई दिनों तक जारी रहे। ब्रिटेन में 18 साल से कम उम्र के संदिग्धों का नाम नहीं बताया जाता है। लेकिन इस मामले में अदालत को अलग फैसला लेना पड़ा। कोर्ट ने वेल्स में रवांडा मूल के एक्सेल रुदाकुबाना की पहचान उजागर करने का आदेश दिया, ताकि अफवाह फैलने को रोका जा सके। बीबीसी के मुताबिक जब लिवरपूल क्राउन कोर्ट में रुदाकुबाना के खिलाफ मुकदमा शुरू होने वाला था, तो उसने ‘कोई पश्चाताप नहीं दिखाया’। उसने हत्या, हत्या की कोशिश और आतंकवाद से जुड़े सभी आरोपों में अपना दोष स्वीकार कर लिया था।
……………………………………………. लिवरपूल चाकू हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें… ब्रिटेन में बच्चों पर चाकू से हमला, 3 की मौत:9 जख्मी, 17 साल का हमलावर गिरफ्तार, PM स्टार्मर ने दुख जताया ब्रिटेन में लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में 29 जुलाई की शाम एक नाबालिग ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 3 बच्चे मारे गए हैं। इसके अलावा लगभग 1 दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया। घायलों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… ब्रिटेन में हिंसक प्रदर्शन, 150 से ज्यादा घायल:प्रवासियों का होटल फूंकने की कोशिश; PM स्टार्मर बोले- हिंसा में शामिल लोगों को पछताना होगा ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में 3 बच्चियों की मौत के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 17 शहरों में आगजनी और पुलिस से झड़प हुई। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles