32.6 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

SA20-पार्ल रॉयल्स ने डरबन सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया:15 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल किया; हरमन-बुरेन के बीच 59 रन की साझेदारी

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट लीग SA20 के तीसरे सीजन के 18वें मैच में पार्ल रॉयल्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। गुरुवार को डरबन में खेले गए मैच में डरबन सुपर जॉयंट्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। वहीं, 143 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स ने 15 बॉल शेष रहते हुए 146 रन बना कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। डी कॉक और मैथ्यू ब्रीट्जके ने डरबन को अच्छी शुरुआत दी
क्विंटन डी कॉक और मैथ्यू ब्रीट्जके ने डरबन सुपर जायंट्स को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। पार्ल रॉयल्स को पहली सफलता 8.5 ओवर में ब्योर्न फोर्टुइन ने अपने ही गेंद पर कैच पकड़ कर दिलाया। मैथ्यू ने 29 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए। मैथ्यू के बाद डी कॉक भी जल्दी आउट हो गए। रॉयल्स को दूसरी सफलता 73 रन पर मिली। कॉक ने मुजीबुर रहमान की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों का सामना कर 43 रन बनाए। इनके अलावा वियान मुडलर ने 24 और जॉन-जॉन ट्रेवर स्मट्स ने 32 रन बनाए। मुजीब उर रहमान रहे डरबन रॉयल्स के सफल गेंदबाज
मुजीब उर रहमान पार्ल रॉयल्स के सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं ईशान मलिंगा, जो रूट और ब्योर्न फोर्टुइन को एक-एक विकेट मिला। 15 गेंद शेष रहते पार्ल रॉयल्स ने 143 रन का टारगेट को हासिल किया
143 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स खराब शुरुआत के बाद भी 15 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट पर 146 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। रॉयल्स को पहले ओवर की 5वीं गेंद पर पहला झटका लगा। ओपनर जो रूट बिना कोई रन बनाए 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं 25 रन के स्कोर पर दूसरे ओपनर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस भी आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंद का सामना कर 25 रन बनाए। प्रीटोरियस के जाने के बाद रुबिन हरमन और मिशेल वान बुरेन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी हुई। हरमन ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं 5वें विकेट के लिए डेविड मिलर और मिशेल वान बुरेन के बीच 52 गेंदों पर 59 रन की साझेदारी हुई। बु़रेन ने 41 गेंदों का सामना कर 41 रन बनाए, जबकि मिलर 21 गेंदों पर 24 रन बना कर नाबाद रहे। जूनियर डाला 4ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि नूर अहमद और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिले। ____________________________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़े़… ऑस्ट्रेलियन ओपन- जोकोविच सेमीफाइनल मुकाबले से रिटायर हुए:पहले सेट के बाद फैसला लिया; ज्वेरेव पहली बार फाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले के बीच में ही रिटायर हो गए। शुक्रवार को सर्बियाई खिलाड़ी ने चोट की वजह से मुकाबले से हटने का फैसला लिया। जोकोविच के हटने से उनके प्रतिद्वंद्वी वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव को वॉकओवर मिल गया और वे पहली बार इस ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles