टॉप न्यूज़ Western Carriers IPO Price: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का आईपीओ हुआ ओपन, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ By Krishna - September 14, 2024 0 152 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Western Carriers IPO Price: वैस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 15 सितंबर को खुला और 18 सितंबर तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। कंपनी 492.88 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है। शेयरों की कीमत 163 से 172 रुपये प्रति शेयर है।