मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित निवास पर 19 दिसंबर को लोकायुक्त की छापेमारी में करोड़ों कैश व सोना चांदी बरामद किए गए थे। इसके बाद रात में आयकर विभाग ने भोपाल के मेंडोरी के जंगल में कार बरामद की थी, जिसमें 54 किलो सोना व दस करोड़ के लगभग कैश मिला था।