टॉप न्यूज़ एमपी में हादसा: राऊ-खलघाट फोरलेन पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर ट्राले से भिड़ी कार, 2 की मौत By Krishna - February 4, 2025 0 36 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश के राऊ-खलघाट फोरलेन पर हुए हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि कार अचानक किस कारण बेकाबू हो गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण हादसा हुआ।