करेंट अफेयर्स 4 फरवरी:13 फरवरी को ट्रम्प से मिल सकते हैं पीएम मोदी; चीन ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ

0
24

पीएम मोदी 11 और 12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर होंगे। 13 फरवरी को ट्रम्प से भी मुलाकात हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को टाला। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (National) 1.पीएम मोदी करेंगे फ्रांस दौरा: पीएम मोदी 11 और 12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी 13 फरवरी को ट्रम्प से भी मुलाकात कर सकते हैं। 2.महाराष्ट्र सरकार ने मराठी को सरकारी ऑफिसों में अनिवार्य किया: गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिसों में ऑफिशियली मराठी को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने 3 फरवरी को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 3.प्रोड्यूसर केपी चौधरी का निधन: रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली (तेलुगु वर्जन) के प्रोड्यूसर केपी चौधरी सोमवार को अपने घर में मृत पाए गए। उन्होंने फंदे से लटककर सुसाइड किया। विदेश (International) 4.डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर लगाए टैरिफ को होल्ड किया: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिन के लिए टाल दिया है। शपथ (Oath) 5. बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री बने बोर्ट डी वेवर: बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री बोर्ट डी वेवर ने सोमवार को शपथ ली। वेवर और प्रमुख मंत्रियों ने डच और फ्रेंच में शपथ ली। जबकि भाषाई विभाजन के दोनों पक्षों के 15 सदस्यों और कई अन्य लोगों ने रॉयल पैलेस में एक संक्षिप्त समारोह के दौरान अपनी-अपनी भाषा में शपथ ली। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 4 फरवरी का इतिहास: विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को हुई थी। कल का करेंट अफेयर्स भी पढ़ें इंडियन-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी; पीएम मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी रविवार को वर्चुअली इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम का हिस्सा बने। बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी। पूरी खबर पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here